Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी जिंदगी की कहानी है तुमसे कहो जिंदगी की कहानी

मेरी जिंदगी की कहानी है तुमसे
कहो जिंदगी की कहानी मैं लिख दूं
मेरे रैन की चैन है सिर्फ तुमसे
कहो रैन की बेज़ुबानी मैं लिख दूं
मेरी जिंदगी की कहानी.......।

कहो तो मैं लिख दूं अपनी सब हसरतों को
कहो तेरी कमसिन ज़वानी मैं लिख दूं
कहो तेरे ज़ुल्फों की इन झुरमुटों से
चमकते लबों की कहानी मैं लिख दूं
मेरी जिंदगी की कहानी........।।

जहां देखता हूं वहां तुम ही तुम हो
ज़मीं से फलक तक तेरा ही नज़ारा
कहो इन नज़ारों को मैं कैद करके
मोहब्बत भरा एक गुलफाम लिख दूं
मेरी जिंदगी की कहानी.......।।

©Anjali Sharma
  #achievemesnt