Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature Quotes तुम पर मेरा हक़ है, पर हक़ नहीं जताऊँ

Nature Quotes  तुम पर मेरा हक़ है,
पर हक़ नहीं जताऊँगा..!

मैं करूँगा प्यार ताउम्र तुम्हें,
जीवन भर साथ निभाऊँगा..!

हर मोड़ पर बन के साया मैं,
मुसीबतों को दूर भगाऊँगा..!

तपती धूप में छाया बन,
सुकून का अहसास कराऊँगा..!

आये कभी जो ग़म के बादल,
मैं सुख का छाता बन जाऊँगा..!

विपदाओं को आँख तरेर,
चट्टान सा भी तन जाऊँगा..!

आने न दूँगा ज़रा सी आँच भी तुम पर,
खुशियों से जीवन तुम्हारा सजाऊँगा..!

ख़ुद बन के रहूँगा भक्त तुम्हारा,
और खुदा तुम्हें बनाऊँगा..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #NatureQuotes #haq