Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तेरी आहट सुनाई देती है, दिल की धड़कनें जगमगाई द

जब तेरी आहट सुनाई देती है,
दिल की धड़कनें जगमगाई देती है।

खोया हूँ मैं उस आवाज़ में,
जैसे खो गया हूँ मैं अपनी खोज में।

सपनों की गलियों में तेरी बातें हैं,
हर पल तेरे साथ मुस्कानें हैं।

तेरी आहट में छुपा है सुख,
जिंदगी की हर दस्तक में ज़िंदगी की राहत है।

तेरी आहट मेरे दिल की धड़कन,
हर पल में महसूस होती है कहानी।

तेरी आहट जैसे मोती की माला,
हर ख्वाब को सजाती है नई कहानी।

©Birbal Tudu
  #snowpark
#Love
#SAD
#BreakUp
ayeshavereker9436

Birbal Tudu

New Creator

#snowpark Love #SAD #BreakUp

144 Views