बड़ी मुश्किल से यहाँ तक पहुँचा हूँ ! इस निर्दयी संसार मे मेरा, इक तू ही सहारा है !! थक गया हूँ सम्भलते - सम्भलते अब संभलना मुश्किल है 😢, तुझे खुद भी सम्भलना है और मुझे भी बचाना है । जिंदगी के इस लम्हे को हमें खुशी से जीना है, सम्भलना है, फिर नहीं डगमगाना है ।। कहना पड़ता है कभी-कभी ऐ दिल मुझे सम्भाल। #sumitpandey #ऐदिल #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi