घर से आते हुए तेरा नजर आना घर से जाते हुए तेरा नजर आना बस सामने देख मुझे अपने पास बुलाना छोटा बच्चा बनकर अपने पास बिठाने के लिए मनाना गुपचुप मेरे लिए वो रात भर दर्द सह जाना और जब नींद ना आए तो मेरी छाती पर सर रखकर सो जाना नींद खुले तो मुझे उठाकर हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचकर ले जाना बस मां नहीं सहा जा रहा तेरा मुझसे यूं बिछड़ कर दूर चले जाना ।। ©Ravinder Sharma #MatchStick #maa