Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा यूँ बेसरों के तरह देखना मेरी नजरें परते ही न

तेरा यूँ बेसरों के तरह देखना 
मेरी नजरें परते ही नजरें चुरा लेना 
समाने से देख ignore करना !पर 
दूर से राह निहारना 
तेरा यूँ बेवजह मेरे आस-पास भटकना 
बिना वजह के भी class मे आ जाना 
बेवजह ही मेरे दोस्तों से बातें करना 
मुझे आप कहते-कहते ही यूँ चुप हो जाना 
खामोश आखों से यू सब वया कर जाना 
सनम बड़ा बेचैन करता है 

यूँ तो लोंगों के सामनें तूझे अंदेखा करती हूँ !पर
उपर वालें की कसम जब तू ना दिखे तो सिर्फ तूझें ही ढूंढ़ा करती हूँ 
उस सौ के भीड़ मे भी तेरी एक झलक पानें को बेताब रहती हूँ ।
यूँ तो घर आने के वक्त तूझसे मिलने को ना कोई पेहल कर पाती हूँ!पर 
तू जो दिख जाय तो दिन मे ईद का चाँद देखने सा महसूस करती हूँ 

भलें ही किसी काम मे कितना भी मसरुफ रहूँ !पर
 तेरे याद मे हर वक्त बेचैन रहती हूँ  pic=google 
#khayali_pulau
#bevajh_ki_thinking
#overthinking
#khayali_piyar
#koi faltu ka sabal nahi karega

and thank you so much for poke me
तेरा यूँ बेसरों के तरह देखना 
मेरी नजरें परते ही नजरें चुरा लेना 
समाने से देख ignore करना !पर 
दूर से राह निहारना 
तेरा यूँ बेवजह मेरे आस-पास भटकना 
बिना वजह के भी class मे आ जाना 
बेवजह ही मेरे दोस्तों से बातें करना 
मुझे आप कहते-कहते ही यूँ चुप हो जाना 
खामोश आखों से यू सब वया कर जाना 
सनम बड़ा बेचैन करता है 

यूँ तो लोंगों के सामनें तूझे अंदेखा करती हूँ !पर
उपर वालें की कसम जब तू ना दिखे तो सिर्फ तूझें ही ढूंढ़ा करती हूँ 
उस सौ के भीड़ मे भी तेरी एक झलक पानें को बेताब रहती हूँ ।
यूँ तो घर आने के वक्त तूझसे मिलने को ना कोई पेहल कर पाती हूँ!पर 
तू जो दिख जाय तो दिन मे ईद का चाँद देखने सा महसूस करती हूँ 

भलें ही किसी काम मे कितना भी मसरुफ रहूँ !पर
 तेरे याद मे हर वक्त बेचैन रहती हूँ  pic=google 
#khayali_pulau
#bevajh_ki_thinking
#overthinking
#khayali_piyar
#koi faltu ka sabal nahi karega

and thank you so much for poke me
kavita3343601158854

Kavita

New Creator