हर मुश्किल सहने की जिसको आदत है ,, कहते है भगवान के रूप में औरत है।। कई तो इन्हे गुलाम तलक फरमाते है,, लोगो की बस इस हरकत से नफरत है,, मां के बिना तो हम सब कच्छी मिट्टी थे,, हाथ लगे तब जाकर बनी इमारत है।। कभी तो जिस्म से आगे देखो औरत को,, मां बेटी जैसी ही सबकी इज्ज़त है,, ज़मीं पे आके खुदा नवाज़े औरत को,, शायरदीवाने की ख्वाबी चाहत है।। #शायरदीवाना💕💕 ©Piyush Bansal (Shayardeewana)😊 औरत -#शायरदीवाना