Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं जहाँ भूखे नंगे बच

क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं
जहाँ भूखे नंगे बच्चे सड़को पर अब भी दीखते हैं

जहाँ चप्पे चप्पे पर गढ्ढे हैं
हर दूसरे शक़्स के चेहरे पर तंगदस्ती के धब्बे हैं

क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं 
जहाँ अमीरो के खर्ज़े माफ़ ग़ुरबत के हिसाब हैं

जहाँ पानी राशन अब भी लाइन मे मिलते हैं
और सियासी वादो के इश्तिहार हर तरफ दीखते हैं

क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं
जहाँ बेरोज़गारी के चलते लोग जवानी मे खुदखुशी करते हैं 

जहाँ सड़को पर बुज़ुर्ग मज़दूरी करते हैं
और उनके रहबर आलीशान बंगलों में बसते हैं

हाँ सारिम हम उसी मुल्क मे रहते हैं 
जहाँ झूठे वादों के चक्कर मे अब तक लोग फस्स्ते हैं

©Mohammad sarim #Insaniyat #duniyaa #Politics #politicians #barbaadi #Rights #khudgarz 

#IndiaLoveNojoto
क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं
जहाँ भूखे नंगे बच्चे सड़को पर अब भी दीखते हैं

जहाँ चप्पे चप्पे पर गढ्ढे हैं
हर दूसरे शक़्स के चेहरे पर तंगदस्ती के धब्बे हैं

क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं 
जहाँ अमीरो के खर्ज़े माफ़ ग़ुरबत के हिसाब हैं

जहाँ पानी राशन अब भी लाइन मे मिलते हैं
और सियासी वादो के इश्तिहार हर तरफ दीखते हैं

क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं
जहाँ बेरोज़गारी के चलते लोग जवानी मे खुदखुशी करते हैं 

जहाँ सड़को पर बुज़ुर्ग मज़दूरी करते हैं
और उनके रहबर आलीशान बंगलों में बसते हैं

हाँ सारिम हम उसी मुल्क मे रहते हैं 
जहाँ झूठे वादों के चक्कर मे अब तक लोग फस्स्ते हैं

©Mohammad sarim #Insaniyat #duniyaa #Politics #politicians #barbaadi #Rights #khudgarz 

#IndiaLoveNojoto