क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं जहाँ भूखे नंगे बच्चे सड़को पर अब भी दीखते हैं जहाँ चप्पे चप्पे पर गढ्ढे हैं हर दूसरे शक़्स के चेहरे पर तंगदस्ती के धब्बे हैं क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं जहाँ अमीरो के खर्ज़े माफ़ ग़ुरबत के हिसाब हैं जहाँ पानी राशन अब भी लाइन मे मिलते हैं और सियासी वादो के इश्तिहार हर तरफ दीखते हैं क्या हम भी उसी मुल्क मे रहते हैं जहाँ बेरोज़गारी के चलते लोग जवानी मे खुदखुशी करते हैं जहाँ सड़को पर बुज़ुर्ग मज़दूरी करते हैं और उनके रहबर आलीशान बंगलों में बसते हैं हाँ सारिम हम उसी मुल्क मे रहते हैं जहाँ झूठे वादों के चक्कर मे अब तक लोग फस्स्ते हैं ©Mohammad sarim #Insaniyat #duniyaa #Politics #politicians #barbaadi #Rights #khudgarz #IndiaLoveNojoto