Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम वो नहीं हो जिसे हम लफ़्ज़ों में बयां कर सकें कभ

तुम वो नहीं हो
जिसे हम लफ़्ज़ों में
बयां कर सकें

कभी अगर हमारे प्यार को मैं ना बता पाऊं
कभी अगर हमारे प्यार को मैं ना समझा पाऊं
तो ज़्यादा कुछ नहीं
बस मेरी आँखों में देखकर समझ जाना
की ये दिल में जो सूरत है वो सिर्फ तुम्हारी है, किसी और की नहीं


नम्रता 🫶🏼🫂

©namrata singh
  #sadak  #mywritingmywords #namratasingh #nojoto❤