Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी कोशिश है कि, विचलित ना होऊं, गर फंस जाऊं कभ

 
मेरी कोशिश है कि, विचलित ना होऊं,
गर फंस जाऊं कभी जीवन के भंवर जाल ।
समस्या का दृढ़ता पूर्वक करूं निवारण,
संभाले हुए अपनी ढाल।
क्योंकि जितना तपता है कुंदन,
उतना ही है निखरता ।
दुःख के बाद हमेशा ही,
सुख से जीवन है महकता।

रश्मि वत्स।

©Rashmi Vats
  #koshish