Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह वही साहसी वीर थे, जिसने हिजबुल के आतंकियों को म

यह वही साहसी वीर थे, जिसने हिजबुल के आतंकियों को मार गिराया था, इन्होंने ही उनकी मंशा को अपनी वीरता के आगे घुटने टेकने के लिए उकसाया था, दुश्मन के इलाके में 25 से ज्यादा आतंकी हैं, इस बात की परवाह न करते हुए मेजर मोहित
आगे बढ़ जाते हैं, उनसे लोहा लेकर सही सलामत वापस लौटकर मेजर भारतीयों का मान भी बढ़ाते हैं,  उसके बाद कुपवाड़ा के मिशन में अपने 2 साथियों को बचाते-
बचाते सीने पर भी गोली खाते हैं, "इनमे से एक भी बचना नहीं चाहिए" यह कहकर मेजर वीरगति को प्राप्त हो जाते है, "शहीद मेजर मोहित शर्मा" कहो या मिशन वाले 'इफ्तिखार भट्ट' बात एक ही है,  यह महान योद्धा हमारे दिल में पहले भी था और 
जिंदा आगे भी है!
Mere_Dil_Ki_Kalam_Se

©Khushi Prajapati #majormohitsharma #Soldier #IndianArmy #Armylover #foji #Nojoto #story #Shayari #Love
यह वही साहसी वीर थे, जिसने हिजबुल के आतंकियों को मार गिराया था, इन्होंने ही उनकी मंशा को अपनी वीरता के आगे घुटने टेकने के लिए उकसाया था, दुश्मन के इलाके में 25 से ज्यादा आतंकी हैं, इस बात की परवाह न करते हुए मेजर मोहित
आगे बढ़ जाते हैं, उनसे लोहा लेकर सही सलामत वापस लौटकर मेजर भारतीयों का मान भी बढ़ाते हैं,  उसके बाद कुपवाड़ा के मिशन में अपने 2 साथियों को बचाते-
बचाते सीने पर भी गोली खाते हैं, "इनमे से एक भी बचना नहीं चाहिए" यह कहकर मेजर वीरगति को प्राप्त हो जाते है, "शहीद मेजर मोहित शर्मा" कहो या मिशन वाले 'इफ्तिखार भट्ट' बात एक ही है,  यह महान योद्धा हमारे दिल में पहले भी था और 
जिंदा आगे भी है!
Mere_Dil_Ki_Kalam_Se

©Khushi Prajapati #majormohitsharma #Soldier #IndianArmy #Armylover #foji #Nojoto #story #Shayari #Love