Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ तो ख्वाब ही मेरा हो गया. न मिलेगा वो पल. जो ग

यूँ तो ख्वाब ही मेरा हो गया.
न मिलेगा वो पल. 
जो गुजर गया.
सब मुनासिक  हैं पर
ये पल मुझे याद हैं भूल नही सकता.
ये मेरी जमीर में ना हो
पर भाई में जिंदा हैं.
तकलीफे क्या लिखूँ 
जो बसर हैं मेरा.
कुछ पल खामोश हैं
मेरी जिन्दगी के किस्से.
सोच लूँ रोना न जाए.
न वो पल हैं
न  रंग मलाल हैं
न तेरा वो हाल हैं
जो बयां करूँ
बस तेरे इस मासूम से चेहरे में
भगवान् देखता हूँ
miss you
waiting to भाई
love you

©faguram samrath
  #यादें मेरी किताब 
#bhai mera jaan
#khusurat meri story
#🙏🙏🙏faguramsamrath 
#like and share

#यादें मेरी किताब #Bhai mera jaan #khusurat meri story #🙏🙏🙏faguramsamrath #Like and share #ज़िन्दगी

180 Views