Nojoto: Largest Storytelling Platform

वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना, यू

वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना,
यूं इजहार करके फ़िर तोड़ मत देना,

बहुत सिद्दत से चाहा तुमको, बहुत सिद्दत से मांगा तुमको,
यू दिल में आकर मेरे, दिल को तोड़ मत देना,

गर मन भर जाए, मुझसे,या मेरी बातो से तो बोल भी देना,
कभी मेरे दिल या इमोशन के साथ खेलकर, फिर मुझे तोड़ मत देना

वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना,
 यूं इजहार करके फ़िर तोड़ मत देना,, वादा करो मुझसे,,,,,,
वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना,
यूं इजहार करके फ़िर तोड़ मत देना,

बहुत सिद्दत से चाहा तुमको, बहुत सिद्दत से मांगा तुमको,
यू दिल में आकर मेरे, दिल को तोड़ मत देना,

गर मन भर जाए, मुझसे,या मेरी बातो से तो बोल भी देना,
कभी मेरे दिल या इमोशन के साथ खेलकर, फिर मुझे तोड़ मत देना

वादा करो, यू अपनी जिंदगी में लाकर छोड़ मत देना,
 यूं इजहार करके फ़िर तोड़ मत देना,, वादा करो मुझसे,,,,,,
ritagautam2910

Rita Gautam

New Creator