मैं हँसकर हाथ मिलाता था, उन्होंने जेब में खंज़र डाल रखे थे, लोग आस्तीन के सांप पालते हैं, मैंने तो अजगर पाल रखे थे, वो सिर्फ मुझे डसते तो भी मैं उन्हें दूध ही पिलाता, दरिंदे उन रिश्तों को निग़ल गए जो मैंने इतनी शिददत से सम्भाल रखे थे... #Khanjar, #Ajagar, #Shiddat, #Shayar, #Sharif