हर कठिन चीज को सरल बनानी है आसान हो जाए जीवन, ऐसी तकनीक बनानी है अब तक इंजीनियर बनाते ही आए हैं लेकिन "इंजीनियरिंग और इंजीनियरों" ने ठान रखा हर पल नई दुनिया बनानी है ! आप सभी को इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ। सिर्फ़ डिग्री हासिल कर लेने से कोई इंजीनियर नहीं बन जाता। यह तो व्यक्ति के मन की वह अवस्था है जिसमें समाज एवं जन-कल्याण की इच्छा प्रबल हो जाती है और उसका हर कार्य अपने आप में निर्माण का रूप धार लेता है। इस प्रकार से देखें तक हम सबमें एक इंजीनियर छुपा होता है। #इंजीनियर्सडे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi