Nojoto: Largest Storytelling Platform

आकर्षक अवलोक्य छवि मन को हरती जाए है संतुष्टि है

आकर्षक अवलोक्य छवि  मन को हरती जाए है
संतुष्टि है भक्ति करू मैं,भोले का दिल छू जाए है 

तुम बसे कैलाश पहाड़ों पे हम मैदानो के प्राणी है
वो मनमोहक शिवा महान, जीवन के कल्याणी है 

मात्र एक से संचालित संसार, वो भोले भंडारी है 
जो वैरागी,भस्म परायण, वो शक्ति त्रिशूल धरि है

कहीं घोर बर्फ़ से ढके है वो कंठ में सर्प लगाए है
कहीं चार दिवारी में  बैठे, बस बैठें ही मुस्काए है 

हर रक्त पीर सब हरता, सब नित सीस झुकते है
भोले की भक्ति में सब जन अंकित होते जाते है 

वो त्रिपुरारी,मंगलकारी, विषधारी भोलेभंड़ारी है
वो "आयु" के जीवन में, सर्व पूज्य अधिकारी है                                          जय भोलेनाथ.....🍃🌺

Thanks for lovely pokes to everyone🤞😍
Kapil Tiwari 
Sabiha
Sangeet
Abhinav jyoti
Shailja
आकर्षक अवलोक्य छवि  मन को हरती जाए है
संतुष्टि है भक्ति करू मैं,भोले का दिल छू जाए है 

तुम बसे कैलाश पहाड़ों पे हम मैदानो के प्राणी है
वो मनमोहक शिवा महान, जीवन के कल्याणी है 

मात्र एक से संचालित संसार, वो भोले भंडारी है 
जो वैरागी,भस्म परायण, वो शक्ति त्रिशूल धरि है

कहीं घोर बर्फ़ से ढके है वो कंठ में सर्प लगाए है
कहीं चार दिवारी में  बैठे, बस बैठें ही मुस्काए है 

हर रक्त पीर सब हरता, सब नित सीस झुकते है
भोले की भक्ति में सब जन अंकित होते जाते है 

वो त्रिपुरारी,मंगलकारी, विषधारी भोलेभंड़ारी है
वो "आयु" के जीवन में, सर्व पूज्य अधिकारी है                                          जय भोलेनाथ.....🍃🌺

Thanks for lovely pokes to everyone🤞😍
Kapil Tiwari 
Sabiha
Sangeet
Abhinav jyoti
Shailja

जय भोलेनाथ.....🍃🌺 Thanks for lovely pokes to everyone🤞😍 Kapil Tiwari Sabiha Sangeet Abhinav jyoti Shailja #Bholenath #Ayushi #भोले_के_भक्त_है #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts #भक्ति_प्रेम