Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आप होते तो

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset आप होते तो 
कुछ ऐसी बातें होती 
जो अक्सर दिल में चुभती 
आप होते तो
 कुछ ऐसे हालात होते
जिनमें आँखें बरसते 
आप होते तो 
दिखावे की बदबू हर जगह फैल जाती 
जो मेरा सच छीनकर बड़ा सताती 
आप होते तो 
सिर्फ बड़ी बड़ी बातें होती 
जो छोटी छोटी खुशियों का गला घोंट देती 
आप होते तो 
मौसम बड़ा बदरंग बेनूर सा होता 
सुकून कहीं छिप-छिप कर रोता 
आप होते तो 
मौत बार- बार दरवाजे पर दस्तक देती 
जिंदगी मुझसे ज़रा दूर होने लगती 
आप होते तो 
बस आप ही आप हर जगह होते 
मैं और मेरा वजूद कहीं खोने लगते 
आप होते तो.......

©Renuka Priyadarshini
  #Aap