Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैव विविधता को बचाना है आइए सभी को मिलजुल कर नव

जैव विविधता को बचाना है
 आइए सभी को मिलजुल कर
 नव संकल्प बनाना है |
 पेड़ पौधों का अस्तित्व बनाए रखना होगा
 विलुप्त जातियों को संरक्षित कर
 उन्हें नष्ट होने से रोकना है
 हरित अभियान को जागृत कर
हर और वृक्ष लगाना है
 जैव विविधता को बचाना है |
 कोई ना व्यर्थ बहाए जल को
 ना करें प्रदूषण वो
 आसमान में विचरण करते
 उन पक्षियों को फ़िर से
 उन्मुक्त उड़ते ही जाना है
 जैव विविधता को बचाना है |
उस विलुप्त होती गौरैया को
 हर घर में फिर से मुंडेर तले लाना है
 चारों ओर रंग-बिरंगे
 नव उपवन खिलाएंगे
पर्यावरण के प्रेमी बनकर
प्रकृति को अपने करीब बस लाना है
 जैव विविधता को बचाना है |
#स्वाति की कलम से ✍️

©swati soni
  #Biodiversity_day
#जैवविविधता दिवस #gogreen🌴🌿🌲
#conservetheresources#ecologylover🤩 प्रशांत की डायरी Hem SHAYAR ANHAR RUPENDRA SAHU "रूप" Twinkle Agarwal