Nojoto: Largest Storytelling Platform

( मां) मां तेरी लोरी के सहारे मुझे बढ़

( मां)

           मां तेरी लोरी के सहारे मुझे बढ़ना है
              जीवन में मुझे तेरे लिए कुछ करना है 

      नहीं परवाह मुझे कांटों की और पत्थर की
            मुझे तो तेरे बताए रास्ते पर चलना है 

         मां तेरा सहारा मुझे मेरी मंजिल दिलाएगा
     तेरी ममता की आगे सारा जहां झुक जाएगा

  तेरी ममता बड़ी निराली है दुनिया से बहुत प्यारी है
        इन आंखों ने देखी तेरी हर वो कहानी है

       तुझे जिस ने रुलाया है तुझे जिसने सताया है
           वो कहां दुनिया में खुश रह पाया है  

      क्यों मानते हैं पत्थर को भगवान का रूप
         जबकि मां होती है भगवान का  रूप
  
            मां की दुआ में होती है ताकत
     पलट के रख देती है नसीब की भी लिखावट                    

मां की ममता को लोगों की होती है आजमाने की आदत
        फिर भी मां नहीं बदलती अपनी चाहत
   
                        By RRD🙏 dedicated to maa
( मां)

           मां तेरी लोरी के सहारे मुझे बढ़ना है
              जीवन में मुझे तेरे लिए कुछ करना है 

      नहीं परवाह मुझे कांटों की और पत्थर की
            मुझे तो तेरे बताए रास्ते पर चलना है 

         मां तेरा सहारा मुझे मेरी मंजिल दिलाएगा
     तेरी ममता की आगे सारा जहां झुक जाएगा

  तेरी ममता बड़ी निराली है दुनिया से बहुत प्यारी है
        इन आंखों ने देखी तेरी हर वो कहानी है

       तुझे जिस ने रुलाया है तुझे जिसने सताया है
           वो कहां दुनिया में खुश रह पाया है  

      क्यों मानते हैं पत्थर को भगवान का रूप
         जबकि मां होती है भगवान का  रूप
  
            मां की दुआ में होती है ताकत
     पलट के रख देती है नसीब की भी लिखावट                    

मां की ममता को लोगों की होती है आजमाने की आदत
        फिर भी मां नहीं बदलती अपनी चाहत
   
                        By RRD🙏 dedicated to maa