Nojoto: Largest Storytelling Platform

गम में उनको बुलाकर देखते हैं अब उनको आज

गम  में   उनको  बुलाकर  देखते   हैं
अब   उनको   आजमाकर  देखते हैं

दिलजलों को न तुम दीपक दिखाओ
दिलजले   दिल   जलाकर  देखते  हैं

जो  हमको   देखकर   हैं   मुस्कुराते
उन्हें   हम   मुस्कुरा   कर, देखते  हैं

निभाकर   दोस्ती  जो  थक   गए  हैं
वो  अब  दुश्मन   बनाकर  देखते  हैं

'चाँद'  को   चाँद  पर बैठा के साकी
'चाँद'  को  चाँद  पर  हम  देखते हैं।

'मधु'

©Madhusudan Shrivastava देखते हैं

#WallPot
गम  में   उनको  बुलाकर  देखते   हैं
अब   उनको   आजमाकर  देखते हैं

दिलजलों को न तुम दीपक दिखाओ
दिलजले   दिल   जलाकर  देखते  हैं

जो  हमको   देखकर   हैं   मुस्कुराते
उन्हें   हम   मुस्कुरा   कर, देखते  हैं

निभाकर   दोस्ती  जो  थक   गए  हैं
वो  अब  दुश्मन   बनाकर  देखते  हैं

'चाँद'  को   चाँद  पर बैठा के साकी
'चाँद'  को  चाँद  पर  हम  देखते हैं।

'मधु'

©Madhusudan Shrivastava देखते हैं

#WallPot