Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक परिंदा कफस से आजादी में लगा हुआ है, वो अर्श ए प

इक परिंदा कफस से आजादी में लगा हुआ है,
वो अर्श ए परवाज के गश्त में लगा हुआ  है//१

वो हवस से हटकर उल्फत में लगा हुआ है,
कोई है जो नफ्स की नफरत में लगा हुआ है//२

जिसके उलफ्ती साए से जो सिकंदर हुआ है,
    खुदा की इबादत में कलंदर मस्त लगा हुआ है//३ 
         
वो जो एक*शजर जन्नत में मेरे नाम का लगा हुआ है,बेशक*दुरूदे पाक की बरकत में लगा हुआ है//४

ये तेरा*मालोजर तेरे साथ नही जाने वाला,तु
   किसलिए यहां कोशिशे*गनीमत में लगा हुआ है//५

अपने झूठे अदल की डुगडुगी बजाने वाला वो वजीर
अबखुद*कहरे_खुदावंद की*फहरिस्त में लगा हुआ है//६
   
"शमा"उसी रब ने तुझको मुकम्मल बना दिया,के
   नामें"अख्तर"जो तेरे नाम में अबतक लगा हुआ है//७
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #swiftbird © इक परिंदा *कफस से आजादी में लगा हुआ है,वो*अर्श_ए_परवाज के गश्त में लगा हुआ है//१
*पिंजरा*नभ की ऊंची उड़ान

वो*हवस से हटकर*उल्फत में लगा हुआ है,कोई है जो*नफ्स की नफरत में लगा हुआ है//२
*भूख*प्रेम*जठराग्नि

जिसके उलफ्ती साए से जो सिकंदर हुआ है,वो कलंदर खुदा की*इबादत में लगा हुआ है//३*तपस्या

#swiftbird © इक परिंदा *कफस से आजादी में लगा हुआ है,वो*अर्श_ए_परवाज के गश्त में लगा हुआ है//१ *पिंजरा*नभ की ऊंची उड़ान वो*हवस से हटकर*उल्फत में लगा हुआ है,कोई है जो*नफ्स की नफरत में लगा हुआ है//२ *भूख*प्रेम*जठराग्नि जिसके उलफ्ती साए से जो सिकंदर हुआ है,वो कलंदर खुदा की*इबादत में लगा हुआ है//३*तपस्या #shamawritesBebaak

396 Views