Nojoto: Largest Storytelling Platform

हंसते हंसते मिट्टी में में मिल गए, वो कारगिल में..

हंसते हंसते मिट्टी में में मिल गए, वो कारगिल में..
कोई कच्ची उम्र का शहीद हो गया, कारगिल में.. 
तो कहीं, एक मां का जवान बेटा खो गया, कारगिल में.. 
कयी परिवार के ख़्वाब टूटे थे, कारगिल में.. 
तो, किसी सुहागन के सुहाग उजड़े थे, कारगिल में.. 
अपनी वीरता का किसी ने पहचान दिलवाया था, कारगिल में..
 किसी बच्चे ने अपने पिता को गवाया था, कारगिल में......
 आओ झुक कर सलाम करे उन्हें, 
जो अकेले ही पूरे पाकिस्तान को हिला गए, कारगिल में ..... 
और अपने प्राणों की आहुति देते हुए 
हमें ऐतिहासिक जीत दिला गए, कारगिल में...!!

"कारगिल में शहीद हुए सभी जवानों को शत शत नमन.....!!"

©Vaishnavi Mittal 26 जुलाई 1999 --कारगिल विजय दिवस..!!

महफूज़ घरों में, जो आज बैठे हैं हम। ना जाने तब कितनों ने, लड़ते हुए तीड़ा होगा दम !

सही तो कहते हैं.... मर के भी जिंदा, वो रहते हैं, वतन के लिए जो कुरबान करदे जान, ऐसे वीरों को मेरा शत शत प्रणाम!

#Kargil #vaishnavimittal #vaishnaviwrites #kargilvijaydiwas
हंसते हंसते मिट्टी में में मिल गए, वो कारगिल में..
कोई कच्ची उम्र का शहीद हो गया, कारगिल में.. 
तो कहीं, एक मां का जवान बेटा खो गया, कारगिल में.. 
कयी परिवार के ख़्वाब टूटे थे, कारगिल में.. 
तो, किसी सुहागन के सुहाग उजड़े थे, कारगिल में.. 
अपनी वीरता का किसी ने पहचान दिलवाया था, कारगिल में..
 किसी बच्चे ने अपने पिता को गवाया था, कारगिल में......
 आओ झुक कर सलाम करे उन्हें, 
जो अकेले ही पूरे पाकिस्तान को हिला गए, कारगिल में ..... 
और अपने प्राणों की आहुति देते हुए 
हमें ऐतिहासिक जीत दिला गए, कारगिल में...!!

"कारगिल में शहीद हुए सभी जवानों को शत शत नमन.....!!"

©Vaishnavi Mittal 26 जुलाई 1999 --कारगिल विजय दिवस..!!

महफूज़ घरों में, जो आज बैठे हैं हम। ना जाने तब कितनों ने, लड़ते हुए तीड़ा होगा दम !

सही तो कहते हैं.... मर के भी जिंदा, वो रहते हैं, वतन के लिए जो कुरबान करदे जान, ऐसे वीरों को मेरा शत शत प्रणाम!

#Kargil #vaishnavimittal #vaishnaviwrites #kargilvijaydiwas
vaishnavimittal6571

Unknown

New Creator

26 जुलाई 1999 --कारगिल विजय दिवस..!! महफूज़ घरों में, जो आज बैठे हैं हम। ना जाने तब कितनों ने, लड़ते हुए तीड़ा होगा दम ! सही तो कहते हैं.... मर के भी जिंदा, वो रहते हैं, वतन के लिए जो कुरबान करदे जान, ऐसे वीरों को मेरा शत शत प्रणाम! #Kargil #vaishnavimittal #vaishnaviwrites #kargilvijaydiwas #Poetry