Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब पृथ्वी पर अंतिम वृक्ष भी कट जाएगा अंतिम नदी भी

जब पृथ्वी पर अंतिम वृक्ष भी कट जाएगा
अंतिम नदी भी प्रदूषित हो जाएगी
अंतिम मछली भी पकड़ी जा चुकी होगी
अंतिम घना जंगल भी नष्ट हो जाएगा 
और पृथ्वी के अंतिम खेत की भूमि पर भी इमारतें
बन चुकी होंगी तब लोगों को ठीक से समझ आएगा
की हम पैसों को खा नहीं सकते।

©"pradyuman awasthi"
  #अभी भी वक्त है

#अभी भी वक्त है #जानकारी

150 Views