छोड़ो भी, मत हिसाब रखो मन की स्लेट यूं साफ रखो मत रखो उन बातों को जो तुमको पीड़ा पहुंचाती है छोड़ो उन जज्बातों को जो उद्वेलित कर जाते हैं। कुछ भी नहीं है अनायास सबकी भूमिका है खास दर्शक सा देखो जीवन को अपने हिस्से का पूरी निष्ठा से मन भर बस प्रयास रखो छोड़ो भी,मत हिसाब रखो #जयन्ती #छोड़ो#yqdidi#yqhindi#jayakikalamse