खौफ़ है उन्हें अस्पतालों का वरना डर तो उन्हें समशान का भी नहीं खौफ़ तो हैं अपनों का वरना वायरस का तो उन्हें नाम भी पता नहीं खौफ़ है उस सरकार चलाने वाले का वरना हिसाफ़ तो उन्हें उस दफ्तर की गद्दी का भी पता नहीं खौफ़ है मुझे उन बेचारे लाचारों का जिन्हें अपनी सरकार चलाने वाले का सही से नाम भी पता नहीं ले लेते है वोट उनसे गली के जानवरों की तरह ललचाकर गलती अब उनकी भी नहीं भूख के मारे लाचार सहम जाते हैं हर छोटी बात पर निर्भर है एक दूसरे पर बरसों से चलती दोनो की ही नहीं एक को गद्दी की पड़ी तो दूसरे ने भूख की सुद में ही खुद को खो दिया है कहीं। ©aru❤️ #Corona_Lockdown_Rush #Politics #Indian #Unaware #covid19 Nitin Chauhan विकास कुमार🏝️🎵🎸⛱️🎧