Nojoto: Largest Storytelling Platform

नही जीने मुझे नए दिन मुझे मेरा पुराना वक्त लौटा दो

नही जीने मुझे नए दिन
मुझे मेरा पुराना वक्त लौटा दो
बहुत भाग लिए पैसे के पीछे 
मुझे चैन के दिन लौटा दो
वो खेल में लड़ाई करना
वो बिन पूछे स्कूल से गायब होना
वो चुपके चुपके फ्रिज से आइसक्रीम चुराना 
वो रात को उठाकर मिठाई खाना
वो बड़े भाई से हारकर भी जितना
मुझे वो मेरा वो पुराना वक्त लौटा दो
मां का सुबह उठाना डांट के
बाप का स्कूल छोड़ कर आना
पैसे नही भी होते तो 
मुझे मेरी जिद्द पे मुझे दुकान से चीज दिलाना
मेरी दिन भर की थकान को मां की गोद में आके सो जाना
ना कोई चिंता न कोई जिन्दगी का बहाना 
बस मुझे मेरा पुराना वक्त लौटा दो
नहीं जीने मुझे ये नए दिन..

©Drx. Mahesh Ruhil #नएदिन
#newdays
#olddays
#पुरानेदिन 
#sad
#Happy 

#Sunrise
नही जीने मुझे नए दिन
मुझे मेरा पुराना वक्त लौटा दो
बहुत भाग लिए पैसे के पीछे 
मुझे चैन के दिन लौटा दो
वो खेल में लड़ाई करना
वो बिन पूछे स्कूल से गायब होना
वो चुपके चुपके फ्रिज से आइसक्रीम चुराना 
वो रात को उठाकर मिठाई खाना
वो बड़े भाई से हारकर भी जितना
मुझे वो मेरा वो पुराना वक्त लौटा दो
मां का सुबह उठाना डांट के
बाप का स्कूल छोड़ कर आना
पैसे नही भी होते तो 
मुझे मेरी जिद्द पे मुझे दुकान से चीज दिलाना
मेरी दिन भर की थकान को मां की गोद में आके सो जाना
ना कोई चिंता न कोई जिन्दगी का बहाना 
बस मुझे मेरा पुराना वक्त लौटा दो
नहीं जीने मुझे ये नए दिन..

©Drx. Mahesh Ruhil #नएदिन
#newdays
#olddays
#पुरानेदिन 
#sad
#Happy 

#Sunrise