Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुनावी माहौल..... पॉलीटिशियंस अब मुझे पितृ पक्ष म

चुनावी माहौल.....

पॉलीटिशियंस अब मुझे पितृ पक्ष में 
15 दोनों तक निकलने वाले कौओं से जान पड़ते हैं।
जब तक ना हो स्वार्थ पूर्ण मडराते  हैं।
मिलते ही कुर्सी फिर ना उससे हिलते हैं।
मांगने वोट गली,नगर,गांव,शहर,मोहल्ले,
कस्बे सब एक कर देते हैं।
मिलते ही पद फिर ना दिखाई देते हैं।
बातें कई करते हैं पूरी कुछ एक ही करते हैं।
 बड़े-बड़े सपने दिखाकर मासूमों का शोषण भी यह करते हैं।
करने स्वार्थ सिद्ध स्वयं का दल भी बदल लेते हैं।
सोचे आप स्वयं ही जो दल बदल बने नेता,
क्या वह आपका हो सकता है?
पड़कर चक्कर में इनके जनता खुद से खुद ही लड़ लेती है।
कुछ एक ही ऐसे होते हैं,
जो कही हुई बात पर अमल करके दिखलाते हैं।
बाकी के  99% कह कुछ कर कुछ जाते हैं।
प्रिय मित्रों प्रलोभन में न फंसना,
स्वविवेक से उचित प्रत्याशी को तुम चुनना।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©एक राही #Chess 
#election2k23
#Vote 
#viral #support
#Like
चुनावी माहौल.....

पॉलीटिशियंस अब मुझे पितृ पक्ष में 
15 दोनों तक निकलने वाले कौओं से जान पड़ते हैं।
जब तक ना हो स्वार्थ पूर्ण मडराते  हैं।
मिलते ही कुर्सी फिर ना उससे हिलते हैं।
मांगने वोट गली,नगर,गांव,शहर,मोहल्ले,
कस्बे सब एक कर देते हैं।
मिलते ही पद फिर ना दिखाई देते हैं।
बातें कई करते हैं पूरी कुछ एक ही करते हैं।
 बड़े-बड़े सपने दिखाकर मासूमों का शोषण भी यह करते हैं।
करने स्वार्थ सिद्ध स्वयं का दल भी बदल लेते हैं।
सोचे आप स्वयं ही जो दल बदल बने नेता,
क्या वह आपका हो सकता है?
पड़कर चक्कर में इनके जनता खुद से खुद ही लड़ लेती है।
कुछ एक ही ऐसे होते हैं,
जो कही हुई बात पर अमल करके दिखलाते हैं।
बाकी के  99% कह कुछ कर कुछ जाते हैं।
प्रिय मित्रों प्रलोभन में न फंसना,
स्वविवेक से उचित प्रत्याशी को तुम चुनना।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©एक राही #Chess 
#election2k23
#Vote 
#viral #support
#Like