इजाजत हो तो कुछ पल साथ बिता लु, थाम कर तेरा हाथ कुछ दूर चल लू तेरे साथ, कर दूँ क्या आज अपनी मोहब्बत का इजहार, कितना चाहते है तुमको कर दूँ ये एलान, इजाजत हो तो चूम लूँ तुम्हारे माथे को, और जता दूँ की कितनी फिक्र है तुम्हारी, इजाजत हो तो बिता लूँ एक रात तेरे संग खुलें आसमान में, और करते रहे बातें तेरे काँधे पर सर रख कर रात भर। ♥️ Challenge-931 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।