हैप्पी बर्थडे भाई.. मुबारक हो तुमको जन्मदिन का बार खुदा लाए आपकी जिंदगी में खुशियां एक हजार आपको हमारी उम्र भी लग जाए गमों के बादल सभी छंट जाए मिले हो आप मुझे ये तो खुदा की महरवानी है अब मेरी जिंदगी की नाव आपको चलानी है थामा था हाथ मेरा इस रिश्ते को जोड़ के अब ये रिश्तेदारी हमे जिंदगी भर निभानी है बहुत खुश हु में कि आप मेरे पास हो लगता है मानो खुदा का साया मेरे साथ हो करते हो लाड अपने बच्चे की तरह और जरूरत पर मेरी फटकार भी लगाते हो लेकिन जरूरत हो मुझे तो एक आवाज में चले आते हो आज मेरी बस इतनी दुआ खुश रहो आप सदा।।। हैप्पी बर्थडे ।। #birthday #birthdaywishes #birthdayspecial #brotherbirthday #brothersisterlove