Nojoto: Largest Storytelling Platform

आशिक़ी मौशकी पर कलम चले तो पढ़ना अच्छा लगने लगता ह

आशिक़ी मौशकी पर कलम चले तो पढ़ना अच्छा लगने लगता है, ज्वलंत मुद्दों का तो हमको कोरा ज्ञान ही चलता है।दिल लगाने तोड़ने की तो हज़ारों पड़तालें की हैं ,कुछ इन बातों के हिस्से भी छोड़ दो यार,अरे कुछ तो कंसर्न रखो यार। आशिक़ रहे ना रहे ये देश रहना चाहिए, आन बान शान पे उसकी कमी ना चाहिए।वो आज तेरा था कल किसी और का होने वाला है। उसका  कंसर्न उसे मिलने ही  वाला है, पर ये देश आज भी तेरा है कल भी तेरा ही रहने वाला है।थोड़ा तो इस तरफ भी देख लो यार, अरे अब तो कुछ कंसर्न रखो यार। #concern #countryfirst #bewareoffakenews #unity
आशिक़ी मौशकी पर कलम चले तो पढ़ना अच्छा लगने लगता है, ज्वलंत मुद्दों का तो हमको कोरा ज्ञान ही चलता है।दिल लगाने तोड़ने की तो हज़ारों पड़तालें की हैं ,कुछ इन बातों के हिस्से भी छोड़ दो यार,अरे कुछ तो कंसर्न रखो यार। आशिक़ रहे ना रहे ये देश रहना चाहिए, आन बान शान पे उसकी कमी ना चाहिए।वो आज तेरा था कल किसी और का होने वाला है। उसका  कंसर्न उसे मिलने ही  वाला है, पर ये देश आज भी तेरा है कल भी तेरा ही रहने वाला है।थोड़ा तो इस तरफ भी देख लो यार, अरे अब तो कुछ कंसर्न रखो यार। #concern #countryfirst #bewareoffakenews #unity
nidhipant2890

Nidhi Pant

New Creator