Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी एक कहानी है, खुशी और गम के साथ थोड़ी परेशान

जिंदगी एक कहानी है,
खुशी और गम के साथ थोड़ी परेशानी है।

 वक्त के साथ हर जख्म भर जानी हैं,
 तस्वीर तो बस एक निशानी है।

जिनकी जज्बात पुरानी है,
 उनकी आंखों में सिर्फ पानी है।

बदलते हालातों में खुद को बदलो,
 यही कामयाबी  की कहानी है।

किसी को पाना ही सिर्फ प्रेम नहीं,
किसी में खुद को खो जानी है।

जिंदगी नदियों की लहरों की तरह, 
कभी सूखा, तो कभी मौजों की रवानी हैं ।

गलतफहमियां में रिश्ते टूट ना जाए,
 हर रिश्ते को सुलझानी है।


नफरत की  भरी बाजार में 
मोहब्बत की दुकान लगानी है।।

©Kumar Satyajit
  jindagi ek kahani Hai

jindagi ek kahani Hai #विचार

22,265 Views