हम हंसी राह को भी हंसते हुए छोड़ जाएंगे ख्वाबों, अरमानों को इक पल में भुला जाएंगे पर तेरी बात और है दिल में मेरे तेरी ठौर है तुम मौज में महफूज रहो मेरा जज़्बात में तेरा ही दौर है #कृष्णार्थ ©KRISHNARTH #ख्वाब #ठौर #इश़्क