Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिव ख़ास हैं क्योंकि सरल हैं वे सिखाते हैं बहुत स

शिव ख़ास हैं
क्योंकि सरल हैं

वे सिखाते हैं
बहुत सरलता व सहजता से
प्रेम करना
प्रेम में सम्मान करना
समर्पित होना

खुद को खाली कर देते हैं
शक्ति के प्रेम में
पार्वती के लिए करते हैं नृत्य
हिमालय के सामने

इसलिए आज भी स्त्रियां
राम सा बेटा, कृष्ण सा प्रेमी
और शिव जैसा पति चाहती हैं..

(♥️🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻♥️)

©एक अजनबी
  #जय_महाकाल #सावन #सोमवार #महादेव