Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी हल्की हल्की शुरुआत हुई है अभी कहा ठीक से बरसात

अभी हल्की हल्की शुरुआत हुई है
अभी कहा ठीक से बरसात हुई है 

सूरज का आना मुश्किल है आज 
कल अंबर की घटा से बात हुई है

सिर्फ पेड़ पौधे और पक्षी ही नहीं
खुशहाल ये सारी कायनात हुई है

जल रहे थे धूप से जो हरे भरे पत्ते
उनके लिए सबनम की सौगात हुई है 

खिल उठे है फूल महक रहा गुलिस्ता 
कलियों से फुहारो की मुलाक़ात हुई है 

सो गई नन्ही चिड़िया माँ से लिपटकर 
बहुत दिनों बाद सर्द रात हुई है

             ____🖋️🖋️महेन्दर बाबू अल्मोड़ा!

©mahendra babu almora #almora #uttarakhand #pahadi
  #RainPoetry #barishpoetry #uttarakhand #mahendrababualmora #GhazalShayari