Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry कौन रूठता है कौन मनाता है  ये तो ख़ुदा

#OpenPoetry कौन रूठता है कौन मनाता है 
ये तो ख़ुदा ही जानता है की रिश्ता कौन निभाता है 
मैं रोज आता हूँ तेरे दर पे बैल बजा बजा कर थक कर चला जाता हूँ 
के मैं आया था ये भी तुम्हें तुम्हारा पडोसी बताता है 
मैंने कभी कैद नही किया इश्क में तुमको को कभी चारदीवारी में 
एक तू है जो गैरों से मिलने दिवार फांदकर जाता है  
अच्छा सबक मिला इश्क़ में अँधा होने का 
हमारा सनम हमारे सामने बेख़ौफ़ रकीबों को गले लगाता है
अब किसका किसका मुँह पकड़ता फिरू मैं 
तेरे शरारतों के बारे में कहने वाला तो इशारों इशारों में कह जाता है 
अच्छा हुआ मुझे तेरी बेवफ़ाई की दवाई नहीं मिली 
आज समझ में आया की शर्म वाला क्यूँ डूबकर मरकर जाता है #OpenPoetry #रिश्ते_कौन_निभाता_है

 Faguni Verma JYOTI (pagali_ladaki❤) Lovely Kour Brajesh Kumar Pandey Mithilesh Kumar
#OpenPoetry कौन रूठता है कौन मनाता है 
ये तो ख़ुदा ही जानता है की रिश्ता कौन निभाता है 
मैं रोज आता हूँ तेरे दर पे बैल बजा बजा कर थक कर चला जाता हूँ 
के मैं आया था ये भी तुम्हें तुम्हारा पडोसी बताता है 
मैंने कभी कैद नही किया इश्क में तुमको को कभी चारदीवारी में 
एक तू है जो गैरों से मिलने दिवार फांदकर जाता है  
अच्छा सबक मिला इश्क़ में अँधा होने का 
हमारा सनम हमारे सामने बेख़ौफ़ रकीबों को गले लगाता है
अब किसका किसका मुँह पकड़ता फिरू मैं 
तेरे शरारतों के बारे में कहने वाला तो इशारों इशारों में कह जाता है 
अच्छा हुआ मुझे तेरी बेवफ़ाई की दवाई नहीं मिली 
आज समझ में आया की शर्म वाला क्यूँ डूबकर मरकर जाता है #OpenPoetry #रिश्ते_कौन_निभाता_है

 Faguni Verma JYOTI (pagali_ladaki❤) Lovely Kour Brajesh Kumar Pandey Mithilesh Kumar