Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो वादे नहीं करता, निभाया करता है, वो प्यार के दो

वो वादे नहीं करता,
निभाया करता है,
वो प्यार के दो शब्द भले हि नहीं करता,
पर हक पूरा जताया करता है,
वो भले हि रोज़ बातें नहीं करता,
पर दूसरों से ख़ैरियत लिया करता है,
वो भले हि छोटी छोटी बातों को गौर नहीं करता,
पर हर छोटी छोटी बात पर फ़िक्र करता है,
वो दिल के हाल बताया नहीं करता,
पर आँखों से सब बयां करता है,
वो वादे नहीं करता,
निभाया करता है,,

©Himanshi Yadav Not all promises are meant to fulfil, not all everything needs promises to be done....

#promiseday
वो वादे नहीं करता,
निभाया करता है,
वो प्यार के दो शब्द भले हि नहीं करता,
पर हक पूरा जताया करता है,
वो भले हि रोज़ बातें नहीं करता,
पर दूसरों से ख़ैरियत लिया करता है,
वो भले हि छोटी छोटी बातों को गौर नहीं करता,
पर हर छोटी छोटी बात पर फ़िक्र करता है,
वो दिल के हाल बताया नहीं करता,
पर आँखों से सब बयां करता है,
वो वादे नहीं करता,
निभाया करता है,,

©Himanshi Yadav Not all promises are meant to fulfil, not all everything needs promises to be done....

#promiseday