मतला और दो शेर नजर करता हूं अब दवा चाहिए ना दुआ चाहिए अब दवा चाहिए ना दुआ चाहिए प्यार मुझको भी मेरे खुदा चाहिए एक अरसा लगा जानते जानते एक अरसा लगा जानते जानते राहे उल्फत में हूं और वफ़ा चाहिए अब दवा चाहिए ना दुआ चाहिए हुस्न की ख्वाहिशों में दगा ही मिला हुस्न की ख्वाहिशों में दगा ही मिला एक सनम सादगी बावफा चाहिए अब दवा चाहिए ना दुआ चाहिए ©DMehfeel Dheeraj Pandey #Dmehfeel #Mic