Nojoto: Largest Storytelling Platform

।। तुम जो मिले।। शीशे से कुछ खास रिश्ता तो नहीं,

।। तुम जो मिले।।

शीशे से कुछ खास रिश्ता तो नहीं,
पर तुम मिले और मन आईना हो गया।
जागी सी सुबह का कारवां तो नही,
पर तुम मिले और दिन बागवान हो गया।
बारिश की बूंदों मैं वो फुहार तो नही 
पर तुम मिले और मौसम बहार हो गया।
बातों में क्या रखा था, कुछ भी तो नहीं 
पर तुम मिले और तुम्हारे हर शब्दों से प्यार हो गया।
अकेली भी खुश हूं गम गिन तो नहीं,
पर तुम मिले और जिंदगी इंद्रधनुष सा रंगीन हो गया।
सिर्फ सुख से मेरी नाता तो नही,
पर तुम मिले और हर लम्हा खुशहाल हो गया।
बदलना मेरी फितरत तो नहीं,
पर तुम मिले और जिंदगी में बदलाव हो गया।

©Soumyashree Satapathy
  प्यार का एहसास ❤️💞❤️😜😜
#loveisintheair #feelingoflove #Feeling

प्यार का एहसास ❤️💞❤️😜😜 #loveisintheair #feelingoflove #Feeling #लव

976 Views