Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन अवसर है प्रतिदिन है प्रतिपल है अपूर्व है अनन

जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है

अपूर्व है अनन्य है
अजेय है अदम्य है
जो मिला तो चूको क्यों
पथ से आँखे मिचो क्यों
प्रवक्ता यह अविचल है
जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है

अवसर  स्वाभिमान का
स्वप्न की उड़ान का
विधाता की रचना में
सृष्टा की संरचना में
निनाद सत्य अविरल है
जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है

जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है
                                 -उज्ज्वला(परछाईं)

 #अवसर
जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है

अपूर्व है अनन्य है
अजेय है अदम्य है
जो मिला तो चूको क्यों
पथ से आँखे मिचो क्यों
प्रवक्ता यह अविचल है
जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है

अवसर  स्वाभिमान का
स्वप्न की उड़ान का
विधाता की रचना में
सृष्टा की संरचना में
निनाद सत्य अविरल है
जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है

जीवन अवसर है
प्रतिदिन है प्रतिपल है
                                 -उज्ज्वला(परछाईं)

 #अवसर
ujjwalasahu8202

Ujjwala Sahu

New Creator