Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू जो आई तो मेरे आखों में चमक आ गई, लफ्ज मेरा शा

तू जो आई तो मेरे आखों में चमक आ गई, 
लफ्ज  मेरा शांत था आवाजों में मेरी दमक आ गई।
न जाना तुम मुझे छोड़कर मेरी प्यारी परी कभी, 
तुम्हारे आने से मेरी सुनी आँगन में ग़मक आ गई।

रेशम से तेरी बाल, कोयल सी तेरी बोली, 
खूबसूरत सी पलक काजल सी आँखें ।
चाँद सी मुस्कान प्यारी सी तेरी नाम, 
पापा की दिल, जान औऱ मान सब है आज से तेरे नाम।

तुम हँसती हो तो खिलती हो गुलाब की तरह, 
चेहरा तेरा चमकता है चाँदनी रात की तरह।
रहते हो जब तुम मेरी आँगन में खेलते, 
तो घर मेरा चमकता है दिवाली रात की तरह।

तू मेरी मान है, तू मेरी सम्मान है।
तू मेरी अरमान है, तू घर की जान है।
जहाँ की सारी खुशियाँ चूमे तेरे कदमों को, 
मिले हर मंज़िल और हर सपना हो तेरा पूरा, 
खुदा से है बस एक ही गुजारिश तेरे मम्मी- पापा की, 
एक दिन आसमाँ की बुलंदियों पर हो नाम तेरा।
Written by-✍️Radhe Shyam

©Radhe Shyam #Childhood
तू जो आई तो मेरे आखों में चमक आ गई, 
लफ्ज  मेरा शांत था आवाजों में मेरी दमक आ गई।
न जाना तुम मुझे छोड़कर मेरी प्यारी परी कभी, 
तुम्हारे आने से मेरी सुनी आँगन में ग़मक आ गई।

रेशम से तेरी बाल, कोयल सी तेरी बोली, 
खूबसूरत सी पलक काजल सी आँखें ।
चाँद सी मुस्कान प्यारी सी तेरी नाम, 
पापा की दिल, जान औऱ मान सब है आज से तेरे नाम।

तुम हँसती हो तो खिलती हो गुलाब की तरह, 
चेहरा तेरा चमकता है चाँदनी रात की तरह।
रहते हो जब तुम मेरी आँगन में खेलते, 
तो घर मेरा चमकता है दिवाली रात की तरह।

तू मेरी मान है, तू मेरी सम्मान है।
तू मेरी अरमान है, तू घर की जान है।
जहाँ की सारी खुशियाँ चूमे तेरे कदमों को, 
मिले हर मंज़िल और हर सपना हो तेरा पूरा, 
खुदा से है बस एक ही गुजारिश तेरे मम्मी- पापा की, 
एक दिन आसमाँ की बुलंदियों पर हो नाम तेरा।
Written by-✍️Radhe Shyam

©Radhe Shyam #Childhood
radheshyam8355

Radhe Shyam

New Creator
streak icon2