Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07) वह अब श

White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07)

वह अब शाल्या को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता था हर हाल में वह उसे पाना चाहता था, इसके लिए उसने शाल्या को अपनी ओर आकर्षित करने लगा। वह उसे प्यार से छूता है उसके गालों को सहलाता है, उसके एहसास को जगाने की कोशिश करने लगता है शाल्या भी एक पल के लिए ख़ुद को खो बैठती है और कब वनराज के साथ बह गई उसे भी पता नहीं चला। उसे भी वनराज से प्यार हों गया था और अब वह भी उसके पास हर वक्त रहना चाहती थी।

©Royal Anayel Queen #good_night  लव स्टोरी 'लव स्टोरीज' खतरनाक लव स्टोरी शायरी
White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 07)

वह अब शाल्या को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता था हर हाल में वह उसे पाना चाहता था, इसके लिए उसने शाल्या को अपनी ओर आकर्षित करने लगा। वह उसे प्यार से छूता है उसके गालों को सहलाता है, उसके एहसास को जगाने की कोशिश करने लगता है शाल्या भी एक पल के लिए ख़ुद को खो बैठती है और कब वनराज के साथ बह गई उसे भी पता नहीं चला। उसे भी वनराज से प्यार हों गया था और अब वह भी उसके पास हर वक्त रहना चाहती थी।

©Royal Anayel Queen #good_night  लव स्टोरी 'लव स्टोरीज' खतरनाक लव स्टोरी शायरी