Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिरी सलाम हमारा तुमको ये सलाम आखिरी है सुनो आज त

आखिरी सलाम

हमारा तुमको ये सलाम आखिरी है
सुनो आज तुमसे कलाम आखिरी है.
मुझे तुम भुला तो चुके हो,
मेरी हर सौगात भी दफना दो,
यही एक छोटा-सा काम आखरी है.
कभी आरज़ूओं का सेहरा है प्यासा
मगर आंसुओं का ये जाम आखिरी है
तेरी बेरुखी का शिकवा नहीं है
यही मेरी मोहब्बत का ईनाम आखिरी है
ना फिर उम्मीद रखो मेरे राहगुज़र की 
तुम्हारे बज़्म में ये शाम आखिरी है
कौन चाहेगा तुम्हें हम जितना 
तुम पर फना होने वाली ये जान आखिरी है. #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqinaam #daily_challenge #completed YQ Bhaijan #सलाम #आखिरी #सेहरा #जाम #ईनाम #मोहब्बत #उम्मीद #फना #जान #बेरुखी #आंसु #आरज़ू
Words :- 
कलाम :- बात
बज़्म :- महफ़िल
आखिरी सलाम

हमारा तुमको ये सलाम आखिरी है
सुनो आज तुमसे कलाम आखिरी है.
मुझे तुम भुला तो चुके हो,
मेरी हर सौगात भी दफना दो,
यही एक छोटा-सा काम आखरी है.
कभी आरज़ूओं का सेहरा है प्यासा
मगर आंसुओं का ये जाम आखिरी है
तेरी बेरुखी का शिकवा नहीं है
यही मेरी मोहब्बत का ईनाम आखिरी है
ना फिर उम्मीद रखो मेरे राहगुज़र की 
तुम्हारे बज़्म में ये शाम आखिरी है
कौन चाहेगा तुम्हें हम जितना 
तुम पर फना होने वाली ये जान आखिरी है. #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqinaam #daily_challenge #completed YQ Bhaijan #सलाम #आखिरी #सेहरा #जाम #ईनाम #मोहब्बत #उम्मीद #फना #जान #बेरुखी #आंसु #आरज़ू
Words :- 
कलाम :- बात
बज़्म :- महफ़िल