बुरा हैं बहुत, पर दिल उसी पर फ़िदा हैं। मोहब्बत की, ना जाने कैसी यें सजा हैं। सताता बहुत हैं, रुलाता बहुत हैं रूठने पर मेरे, वो मनाता बहुत हैं। चिढ़ाता बहुत हैं, बताता नही प्यार बहुत हैं, जताता नही समय ना मिलता, वक्त का मारा हैं जैसा भी हो, वो सनम हमारा हैं। 🌹🌹🌹🌹🌹 ©rajnandini 🥰(sapna mahato)🥰 #object #N😍T #love feeling #sapna #rajnandini#