क्या हो इस रक्त का ये तो फेरबदल करता रहता है कभी इस शरीर मे तो कभी उस शरीर मे एक जगह कायम कौन रख सका है भला इसे किसी का काबू ना रह सका इस मे ये तो घूमता रहता है..! जैसे हमारा दिल वैसे हि हमारा रक्त खून कि जरुरत हर किसी कि जरुरत है इसे देते रहो किसि जरुरतमन्द को, कभी आपको भी इस की जरुरत पड़ सकती है ©Shreehari Adhikari369 #रक्त की जरूरत.. #WorldBloodDonorDay