मौसम ये दर्द के गुजर जाए तो अच्छा है हर आरजू सीने में मर जाए तो अच्छा है, साकी की दूआ है ये जाम रहे खाली अश्कों से पैमाना ये भर जाए तो अच्छा है, करते हैं मुझसे गिला खामोश से ये मंजर धुंध ये खामोशी की उतर जाए तो अच्छा है, ग़म की जगह अभी कुछ और बाकी है दिल में सितम तू भी कुछ और कर जाए तो अच्छा है, एक बोझ तमन्नाओं का उठाए जी रहा हूँ दोस्तों दिल से ये बोझ उतर जाए तो अच्छा है.! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #हर_आरजू_सीने_में_मर_जाए_तो_अच्छा_है... poetry in hindi love poetry for her hindi poetry on life