जीवन का सबसे अनमोल रतन खोया, दुनिया के भीड़ में अपने आप को अकेला पाया, उनकी शिक्षा और आसीर्बाद हमेशा रहगा साथ, आसमान से ही रहेगा मेरे सर पर उनका हाथ। खोना पाना एक रीत है, जीवन तो चलते जाना है हमे जीना और जीने देना है। जैसे-जैसे नया साल नज़दीक आ रहा है। स्मृतियों की छाया गहन होती जा रही है। क्या किया और क्या किया न गया मन में एक साथ ख़ुशी और अफ़सोस का भाव जारी है। क्या आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है। #बीतेबरसमें #collab करें #yqdidi के साथ। #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi