#hash tag # : Album Zindagi Ki : यह खाली एल्बम ज़िन्दगी की भरी है खाली यादों में.... कई पन्ने कोरे दिखते है.. पर असल में यह घिसे हुए है.. जिन पर मिटाया किसी का नाम.. बार बार लिख कर., कुछ पन्नों में उड़ा हुआ सा रंग., जिनमे तितली से आये.. कुछ लोग मनडरा कर चले गए..! कई पन्ने है सीले से.. खारे मीठे पन्ने.., जो बांरिश और आंसू में घुल गए..!! आखिरी कुछ पन्ने फटे हुए से है.. की खैरात दे दी दूसरों को., हमने अपने हिस्से की तस्वीरें..!!🌹 ©Avi Oberoi #safarnama