Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की है, शायद मिल गया उसे कोई हमराह, जिसके थी

एक लड़की है,
शायद मिल गया उसे कोई हमराह, 
जिसके थी बरसों से उसे चाह,
अब यह वक़्त है रुख़शत होने का,
कभी अपना हो न सका उसे अलविदा कहने का.
सारी  खुशियां हर पल हो उसके पास,
यही मेरी आरज़ू, यही मेरी अरदास.
खुदा हर इच्छा पूरी कर ऐसे,
जमीं पर फ़िरदौस आ गई हो जैसे.
आज भी हम वहीं खड़े है वह मोड़, वही राह
शायद हमें भी मिल जाये कोई अपना कोई हमराह.
एक लड़की है। #NojotoQuote एक लड़की है भाग-3
एक लड़की है #MissingHer
एक लड़की है,
शायद मिल गया उसे कोई हमराह, 
जिसके थी बरसों से उसे चाह,
अब यह वक़्त है रुख़शत होने का,
कभी अपना हो न सका उसे अलविदा कहने का.
सारी  खुशियां हर पल हो उसके पास,
यही मेरी आरज़ू, यही मेरी अरदास.
खुदा हर इच्छा पूरी कर ऐसे,
जमीं पर फ़िरदौस आ गई हो जैसे.
आज भी हम वहीं खड़े है वह मोड़, वही राह
शायद हमें भी मिल जाये कोई अपना कोई हमराह.
एक लड़की है। #NojotoQuote एक लड़की है भाग-3
एक लड़की है #MissingHer
rkrahul9845

RkRahul

New Creator