एक लड़की है, शायद मिल गया उसे कोई हमराह, जिसके थी बरसों से उसे चाह, अब यह वक़्त है रुख़शत होने का, कभी अपना हो न सका उसे अलविदा कहने का. सारी खुशियां हर पल हो उसके पास, यही मेरी आरज़ू, यही मेरी अरदास. खुदा हर इच्छा पूरी कर ऐसे, जमीं पर फ़िरदौस आ गई हो जैसे. आज भी हम वहीं खड़े है वह मोड़, वही राह शायद हमें भी मिल जाये कोई अपना कोई हमराह. एक लड़की है। #NojotoQuote एक लड़की है भाग-3 एक लड़की है #MissingHer