"ध्यान" जब तक तुम ध्यान में नहीं रहोगे। तब तक तुम्हारे लिए सब कुछ एक धारणा है। इसलिए ध्यान कोई क्षण मात्र नहीं है जो एक अवस्था में बैठ कर किया जाए। ध्यान निरंतर चलने वाली एक क्रिया है जो आपको हर समय साधती रहती है॥ (मेरे राम) ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #ध्यान #निरंतर #साधना #meditation #focused #Foucs #life #Carrier #hugday