चार दीवारी अब पूरी दुनियाँ हो गया, देखो मेरे देश में घूमना भी मुश्किल सा हो गया, आए जरूर है अपनों के करीब हम, लेकिन जिन्दगी का भरोसा अब कम हो गया, खुली हवा और खुला आसमान भी डराने लगा, देखो इस दुनियाँ में सबसे सुरक्षित अपना घर हैं ये सबको समझ में आने लगा, चार दीवारी अब पूरी दुनियाँ हो गया, © Anushka sharma 🌹🌹 #stay_home_stay_safe #be_safe #life #home